Taj mahal Facts in Hindi :- दुनिया के सात अजूबों का नाम सुनते ही सबके दिमाग में दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल का चित्र उभर आता है इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था । ताजमहल मुग़ल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। इसकी वास्तु शैली फ़ारसी, तुर्क, भारतीय और इस्लामी वास्तुकला के घटकों का अनोखा सम्मिलन है।

तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ताजमहल के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो शायद आपको भी पता नही होंगी। तो चलिए आपको बताते है ।

Tajmahal facts in hindi | ताजमहल के बारे मे रोचक तथ्य

1. ताज़महल भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित एक विश्व धरोहर मक़बरा है। इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने, अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था।

2. ताजमहल को बनाने में 22 साल लगे थे। इसे बनाने का काम 1632 में शुरू हुआ और 1653 में खत्म हुआ। 

3. 1632 में ताजमहल को बनाने में 3.2 करोड़ रूपए खर्च हुए थे। लेकिन यदि आज ताज़महल बनाया जाता तो लगभग 10 हजार करोड़ रूपए खर्च होते।

4. आपको जानकर हैरानी होगी ताजमहल लकड़ियों पर खड़ा हुआ है यह ऐसी लकडिया है जिसे मजबूत रहने के लिए नमी की जरूरत पड़ती है और यह नमी ताजमहल के बाएं तरफ यमुना नदी से मिलती नहीं तो अब तक ताजमहल गिर गया होता ।

5. ताज़महल का रंग बदलता रहता है। सुबह-सुबह देखने पर गुलाबी, रात को दुधिया सफेद और चाँदनी रात को सुनहरा दिखाई देता हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण ताजमहल का रंग हल्का पीला पड़ने लगा है। 

6. ताजमहल को 42 एकड़ की जमीन पर बना कर तैयार किया गया है इसको बनाने के लिए करीब 20,000 से अधिक मजदूर लगाए गए थे ।

7. ताजमहल के निर्माण के लिए 28 किस्म के पत्थरों का प्रयोग किया गया है । ये पत्थर बगदाद, अफगानिस्तान, तिब्बत, मिश्र, रूस, ईरान आदि कई देशों के अलावा राजस्थान से मंगाए गए थे।

8. ताजमहल दुनिया के 8 अजूबों में सबसे पहला अजूबा है ।

9. ताज़महल के चारों मीनारों को इस तरह से बनाया गया है, कि चाहे भूकंप आए या बिजली गिरे ये बीच वाले गुबंद पर नही गिरेगी।

10. ताजमहल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इमारत है। हर रोज पूरी दुनिया से लगभग 12,000 लोग इसे देखने आते हैं।

11. वर्ष 1983 में ताजमहल को युनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।12. ताजमहल का हैरान कर देने वाला रोचक तथ्य जब ताजमहल को पूरा बना दिया गया था तब शाहजहां ने सभी कारीगरों एवं मजदूर शिल्पकार सभी के हाथ कटवा दिए थे क्योकि शाहजहां चाहते थे कि ताजमहल जैसा महल दुनिया में कभी भी ना बन पाए।

Tajmahal facts in hindi | ताजमहल के बारे मे रोचक तथ्य

13. ताजमहल में स्थित मुमताज की कब्र पर हमेशा पानी की बूंदें टपकती रहती है जबकि इमारत में कोई छेद नहीं है ।

14. एक फैक्ट ये भी कि ताजमहल को आगरा में नहीं बल्कि बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) में बनाए जाने का विचार था। क्योंकि यहीं पर प्रसव के दौरान मुमताज महल का निधन हुआ था।लेकिन बुरहानपुर में सफेद संगेमरमर की आपूर्ति की कमी की वजह से ताजमहल को बुरहानपुर आगरा में बनाने का फैसला लिया गया.

15. ताजमहल मुग़ल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। इसकी वास्तु शैली भारतीय, फ़ारसी, तुर्क और इस्लामी वास्तुकला के घटकों का अनोखा मिश्रण है।

16. हजार हाथी निर्माण का सामान ढोने के लिए लगाए गए थे. मीलों दूर से सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का काम हाथी करते थे ।

17. कहा तो यह भी जाता है कि आगरा में निर्माण पूरा होने के बाद शाहजहां एक और ताजमहल बनवाना चाहते थे, जो पूरी तरह से काला हो. काले पत्थरों से एक ताजमहल बनवाने की उनकी ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाई. इसकी वजह थी उनके बेटों के बीच सत्ता को हासिल करने के लिए होने वाला युद्ध ।

18. ताजमहल के गुम्‍बद का निर्माण इस्‍माइल ख़ान अफ़रीदी ने टर्की से आकर किया।

19. मक़बरे के पत्‍थर पर इबारतें कवि गयासु‍द्दीन ने लिखी हैं ।

20. ताजमहल का प्रवेश द्वार 151 फीट लम्‍बा और 117 फीट चौड़ा है तथा इस प्रवेश द्वार की ऊँचाई 100 फीट है।

21. ताजमहल के मध्य में मुमताज़ महल कब्र को रखा गया है। यह कब्र बड़ी और सफ़ेद मार्बल से बनी हुई ।

Tajmahal facts in hindi | ताजमहल के बारे मे रोचक तथ्य

22. ताजमहल की कुल ऊंचाई तक़रीबन 73 m है। और यह कुतुबमीनार से भी 4.5 फुट ज्यादा ऊँचा है ।

23. ताजमहल के चारो तरफ की मीनारों की छाया एक अलग ही आईने जैसा प्रतिबिम्ब निर्मित करती है।

24. मुमताज और शाहजहां की असली कब्रें साल में सिर्फ तीन दिन शाहजहां के उर्स के मौके पर आम पर्यटकों के लिए खोली जाती हैं। पहले ये कब्रें आम पर्यटकों के लिए भी खोली जाती थीं। इन कब्रों पर चढ़ावा भी चढ़ाया जाता था, जो बंद कर दिया गया है। विशिष्ट अतिथियों को भी असली कब्रें दिखाई जाती हैं।

25. हिंदुओं के अनुसार ताजमहल वास्तव में एक शिव मंदिर है जिसका असली नाम तेजोमहालय है।

26.ताजमहल से एक साल में लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होती है।

27. ताजमहल के केवल गुंबद को बनाने मे 15 वर्ष लगे थे जबकि बाकी के काम 7 वर्ष मे पूरा हो गया ।

28. ऐसा माना जाता है कि मुमताज महल का नाम " अर्जुमंद बानो बेगम" था लेकिन वह मुमताज महल के नाम से प्रसिद्ध हुईं ।

29. ताजमहल हर साल 20 से 40 लाख पर्यटकों को आकर्षित करता है, जिनमें से 2,00,000 से अधिक विदेशी होते हैं ।

30. द्वितीय विश्व युद्ध, 1971 के भारत-पाक युद्ध और 9/11 के हमलों के बाद, ताज को नुकसान से बचाने के लिए बांस के घेरे से ढक दिया गया था ।


उम्मीद है आपको यह ताजमहल के रोचक तथ्य पोस्ट Taj mahal facts in hindi जरूर पसंद आई होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।

धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post